जनपद हापुड़ में 65 लाख से बनेगा जिला आपदा कार्यालय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आपदाओं से बचाव के लिए जनपद हापुड़ में जल्द ही आपदा प्रबंधन का कार्यालय बनाया जाएगा। लगभग 65 लाख रुपए से दो मंजिला भवन में इसका निर्माण होगा। इसके लिए जमीन की तलाश तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हापुड़ समेत प्रदेश के 13 जिलों में आपदा प्रबंधन कार्यालय का निर्माण होगा। जिला मुख्यालय के एक कक्ष में ही कार्यालय चल रहा है। सुविधा न होने के कारण लोगों को आपदा से बचाव का कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है। यदि विभागीय स्तर से कोई कार्यक्रम चलाना पड़ता है तो उसके लिए अलग-अलग संस्थाओं को चिन्हित किया जाता है लेकिन कार्यालय के बनने से समय-समय पर कार्यक्रम होंगे जिससे लोगों को जागरूक करने में सहायता मिलेगी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि हापुड़ जिले में कार्यालय का निर्माण होना है। कार्यालय और प्रशिक्षण भवन के निर्माण के लिए 65 लाख रुपए की धनराशि तय की गई है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
एक फोन पर घर को बनाएं मॉडर्न व किचन को बनाएं मॉड्यूलर: 9643307961
