कोविड प्रसार नियंत्रण हेतु हापुड़ चार जोन में बांटा

0
1157
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोविड-19 के तीव्र गति से हो रहे प्रसार के मद्देनजर हापुड़ शहरी क्षेत्र को कोविड प्रसार नियंत्रण हेतु चार जोन में बांटा गया है।

प्रथम जोन में वॉर्ड- 3,4,7,8,10,11,17,27,32,37

द्वितीय जोन में वॉर्ड- 5,33,38,25,28,22,41,19,29,36

तृतीय जोन में वॉर्ड- 14,35,31,34,23,21,26,16,1,13,6

चतुर्थ ज़ोन में वॉर्ड- 2,9,18,20,15,40,12,39,30,24 को सम्मिलित किया गया है।

चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डां. शशांक अग्रवाल, डां. आयुष सिंघल, डां. राजेंद्र सैनी को क्रमश: जोन प्रभारी नियुक्त किया है। सभी जोन प्रभारी आपस में डा. योगेश गुप्ता तथा जिला सर्विलांस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कोविड नियंत्रण गतिविधियों के लिए कार्य करें।