स्कूल बच्चो को ड्रैस वितरित की

0
27









स्कूल बच्चो को ड्रैस वितरित की
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):
स्व० राजकृपाल जी ने अपने जीवन काल में ग्राम के विकास का एक सपना देखा था। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने गोयना ग्राम एवं दस्तोई ग्राम में श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उन्नत करने के उद्देश्य से शिक्षा भारती संस्कार केन्द्र प्रारम्भ किए। ये विगत अनेक वर्षों से अपने उद्देश्य में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
इस वर्ष स्व० राजकृपाल जी की सातवीं पुण्य तिथि पर गोयना ग्राम में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं को समाज के सम्मानित व्यवसायी प्रदीप जैन एवं श्रीमती विनोद बाला जैन द्वारा स्कूल ड्रेस भेंट की गई।
शिक्षा भारती परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धेय स्व० राजकृपाल जी (बाबूजी) के सप्तम पावन स्मृति दिवस पर कार्यक्रम अध्यक्ष श्री डोमेश्वर साहू एवं मुख्य अतिथि कर्नल अमित भटनागर के समक्ष गोयना ग्राम शिक्षा भारती संस्कार केन्द्र के सभी बच्चों को प्रदीप जैन कसेरा, श्रीमती विनोद बाला जैन, राहुल जैन कसेरा, श्रीमती रितु जैन , शिवांश जैन ,विजेन्द्र माहेश्वरी , मुकेश कुमार तोषनीवाल, हरीश मित्तल,श्रीमती स्वाति गर्ग एवं श्रीमती मीनाक्षी यादव, कुलदीप कसाना, शेषादेव समल आदि की उपस्थिति में स्कूल ड्रेस का वितरण कर दिया गया।
कार्यक्रम में एक अन्य समाज सेवी द्वारा दस्तोई ग्राम के 72 बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस भेंट की गई । इसे भी बाद में विद्यालय में बच्चों में वितरित कर दी जाएगी।
अन्त में शिक्षा भारती परिवार द्वारा स्कूल ड्रेस भेंट कर्ताओ को धन्यवाद दिया गया।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here