राहगीरों को बांटा ठंडा शरबत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चंडी महारानी की पालकी के दिवाने ग्रुप ने रविवार को आर्यनगर हापुड़ में पैट्रोल पंप के बाहर ठंडे शरबत का वितरण कर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया। शरबत पीकर सभी को गर्मी से राहत मिली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राहगीरों ने शरबत पीया। इस मौके पर शरबत वितरण करने वालों में मिरनाल त्यागी, आयुष शर्मा, वासु शर्मा, अनुराग शर्मा, मनु गर्ग, दिपांशु जैन, गौरव सैनी, शिवा वर्मा, कुश शर्मा, चिराग गुप्ता, चिराग गोयल, भानू गोयल, गोलू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
