विद्यार्थियो को पुस्तकें तथा स्टेशनरी वितरित की
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): शिक्षा भारती , ग्राम विकास के दृष्टिगत गोयना ग्राम एवं दस्तोई ग्राम में श्रमिक वर्ग के छोटे बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि जाग्रत करने के लिए शिक्षा केंद्रों का संचालन कर रही है।
विगत सप्ताह इस सत्र के लिए पाठयपुस्तकों का वितरण किया जा चुका है।सोमवार को सहायक निदेशक शिक्षा भारती स्किल डेवलपमेंट शेषादेव सामल के निर्देशन में गोयना केंद्र पर धीरखेड़ा के प्रसिद्ध उद्योगपति मोहित गोयल द्वारा भेंट की गई कॉपियां , आर्ट सामग्री एवं अन्य स्टेशनरी अध्ययनरत बच्चों को वितरित की गई।
दस्तोई केंद्र पर यह भेंट सामग्री जितेंद्र जैन दीपेश जैन द्वारा दी गई।
इन उपहारों को पाकर छोटे बच्चों में पढ़ने के प्रति एक नया जोश देखने लायक रहा। अंत में शेषादेव सामल द्वारा सभी भेतकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती पूनम शर्मा , राखी शर्मा, श्रीमती रविंद्री, चिंकी एवं चिंकु का पूरा पूरा सहयोग रहा।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
