
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में पट्टी वाले कब्रिस्तान की भूमि में बनी दुकानों को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को सख्ती दिखाकर शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ के अमानत और फकीरा पक्ष के बीच बुधवार को गांव के कब्रिस्तान की भूमि में बनी दुकान को लेकर विवाद हो गया था। फकीरा का कहना है कि दूसरे पक्ष ने दुकान का किराया नहीं दिया। वह कब्रिस्तान में होने वाले कार्य में बाधा डालता है। दूसरे पक्ष अमानत अली का कहना है कि दो दुकान इलियास और साजिद पर किराए पर हैं। उन्हें तीन महीने पहले तुड़वा दिया गया जिससे दोनों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। दुकानों को बनवाने के लिए कहा तो गाली-गलौज और धमकी देते हैं। बुधवार को दोनों पक्ष सामने आ गए। एक दूसरे पर आरोप लगाए। इसके बाद पुलिस ने फटकारा और दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है।























