हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में मंगलवार की दोपहर को कहासुनी हो गई जिसने विवाद का रूप ले लिया। इस दौरान एक छात्र के सर में चोट आई हैं। मामले की सूचना मिलने पर एसएसवी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तब तक सभी भाग खड़े हुए। फिलहाल पुलिस से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है।
आपको बता दें कि एसएसवी डिग्री कॉलेज के छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। एक छात्र बीकॉम और एक छात्र बीए में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया और हाथापाई में बदल गया। इस दौरान एक छात्र ने अपने अन्य छात्र साथियों को भी बुला लिया जिससे मामला काफी बढ़ गया। इस दौरान बीकॉम का छात्र मामूली रूप से घायल हो गया जिसके सर में चोटे आई हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811
