हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में बस चालक और ट्रक चालक में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो कि हाथापाई में बदल गई। मामला शनिवार की सुबह का है जब दोनों चालकों के बीच में विवाद हो गया। इस दौरान बस चालक ने ट्रक के आगे बस लगादी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बता दें कि सोहराबगेट डिपो की एक बस शनिवार को मेरठ से बुलंदशहर की ओर जा रही थी कि इसी दौरान बस जब हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन के सामने पहुंची तो ट्रक चालक और बस चालक में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बस चालक ने ट्रक के आगे बस लगाकर ट्रक को रोक लिया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख ट्रक चालक फरार हो गया जबकि परिचालक को पुलिस ने पकड़ लिया और जांच में जुट गई।
बाजार से सस्ते दामों पर टाईल्स लेने के लिए कॉल करें: 9837824010
