
बिस्कुट फैक्ट्री में कामगारों में विवाद, सूए से हमले में एक गंभीर
हापुड़, सीमन/ रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में सोमवार की देर शाम कामगारों के दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान बर्फ तोड़ने वाले लोहे के सूए से हमले में दो कामगार गंभीर से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जनपद एटा निवासी नावेद पुत्र जावेद धौलाना-पिलखुवा मार्ग स्थित गांव देहरा की बिस्कुट फैक्ट्री में हेल्पर है। सोमवार की शाम फैक्ट्री में किसी बात को लेकर कामगारों से उसका विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान उसके मित्र समीर पर भी हमला किया गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी धौलना में भर्ती कराया जहां नावेद की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706
























