हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को लेकर सियासी उठापटक देखी जा रही है। जीत का दम भर टिकट हासिल करने वाले इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं लेकिन कुछ पार्टियां ऐसी है जिन में आपसी फूट नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी ने पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर पहले तो एडवोकेट बिलाल को टिकट दिया। इसके पश्चात बिलाल चुनाव की तैयारी में जुट गए, रणनीति बनाने लगे, बधाइयां मिलने लगी लेकिन ऐन मौके पर सपा ने बिलाल का टिकट काटकर प्रवीण प्रताप गुप्ता को अध्यक्ष पद का टिकट दे दिया। सपा के इस रवैया को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल देखा जा रहा है। कार्यकर्ता पार्टी की कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि कुछ सपाइयों ने तो पार्टी को छोड़ने का भी मन बना लिया है। अब देखना यह होगा कि आने वाले चुनाव में जीत किसकी होगी?
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457