हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के मसूरी गुलावठी मार्ग पर स्थित स्क्रैप गलाने वाली चार फैक्ट्रियों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने जुर्माना ना चुकाने के चलते बंदी की कार्रवाई की जिससे आसपास मौजूद फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
पिछले वर्ष जून में विभाग को शिकायत मिली थी कि स्क्रैप गलाने वाली फैक्ट्रियों द्वारा प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने फैक्ट्री पर छापा मारा और चार फैक्ट्रियों पर प्रदूषण फैलाने का मामला सामने आया जिसकी रिपोर्ट बनाकर लखनऊ अधिकारियों को भेजी गई जिसके बाद चारों फैक्ट्रियों पर कुल मिलाकर 72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया लेकिन फैक्ट्री स्वामी ने जुर्माना नहीं जमा किया। इसके बाद कई बार नोटिस जारी किए गए जिसे फैक्ट्री संचालकों ने गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चार फैक्ट्रियों पर तालाबंदी की कार्रवाई की जिससे आसपास मौजूद फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।