चिकित्सक न होने से दिव्यांगजन परेशान
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद के गढ़मुक्तेश्वर,धौलाना, हापुड़ तहसील में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुनील त्यागी के निर्देशो के अनुपालन में दिव्यांग व्यक्तियों के प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को प्रमाण पत्र केवल सीएचसी हापुड़ में बनाये जाते हैं। ऑन लाइन फॉर्म भरने के पश्चात् आवेदक निश्चित दिन सीएचसी पहुंचते है। लेकिन सुबह से आये दिव्याग दोपहर तक चिकित्सकों का इंतजार करते हैं। दिव्याग वार्ड हापुड़ सीएचसी में बैठने वाले चिकित्सकों ने बताया कि 12 बजे तक ओपीडी के मरीज देखने के बाद ही वार्ड में आने का आदेश सीएमओ ने दिये हुए है। वहीं दोपहर 1.30 तक भी 16 जून को वार्ड मीटिंग मे मरीजों को देखने आने में असमर्थ मस्तिस्क डॉक्टर स्वाति सिंह ने बताया कि वह एक मात्र डॉक्टर है। अकेली कहाँ-कहाँ मरीज देखे। वहीं वार्ड के कर्मचारी पवन पाल ने बताया हर सप्ताह लगभग 25 प्रमाण पत्र बनाये जाते हैं। चिकित्सकों के आने तक प्रमाण पत्र का वैरिफिकेशन करते हैं। वहीं मरीजों ने सुबह से प्रमाण पत्रबनाने के लिए चिकित्सक नियुक्त करने की मांग की है। ताकि दिव्यांग को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। प्रिंसी, मोमीन, असीम, बानो, रविकुमार आदि ने व्यवस्थाओ को लेकर रोष प्रकट किया है। डॉक्टर स्वाति सिंह ने बताया कि नियमानुसार जिला चिकित्सालय में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने चाहिए। यदि व्यवस्था में सुधार कर जिला चिकित्सालय में उक्त कार्य किया जाए तो कोई परेशानी दिव्यांगों को नहीं होगी। वो वहां मरीज देखने के साथ प्रमाण पत्र बनाने का कार्य भी आसानी से कर सकेंगे।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
