बाल्मीकि बस्ती में गंदा पानी लबालब, नागरिक खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ के गांव हबीसपुर बिगास की बाल्मीकि बस्ती पूरी तरह गंदे पानी में डूबी है, जिधर भी नजर दौड़ाओं, उधर ही गंदा पानी तैरता नजर आ रहा है। यह गंदा पानी अब गली-मौहल्ले से घरों में घुस गया है और बाल्मीकि समाज के लोग नारकीय जीवन जीने के मजबूर है। बालक, बच्चे और बुजुर्ग गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो रहे है। मक्खी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े, सांप-बिच्छू की पैदावार बढ़ रही है, साथ ही संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। बस्ती के लोग बताते है कि बाल्मीकि बस्ती में गंदे जल भराव की ओर जन प्रतिनिधियों, प्रशासन का ध्यान दिलाया गया है, परंतु समस्या का हल न होने से बाल्मीकि समाज के लोग घर छोड़ने को मजबूर हो सकते है।
गांव हबीसपुर बिगास की प्रधान बबली भी बाल्मीकि समाज की बस्ती में भरे गंदे पानी की निकासी के स्थाई हल को लेकर उप जिलाधिकारी हापुड़ को पत्र लिखा है। बस्ती के लोगों ने आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। हापुड़ प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की टीम ने बाल्मीकि बस्ती का निरीक्षण किया और गली-गली घूम कर गंदगी के हालात देखे। गंदे पानी से उठ रह बदबू के कारण टीम ने कई बार नाक को रुमाल से ढका। टीम से लोगों ने मांग की है कि गंदे पानी की निकासी का स्थायी हल खोजा जाए।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point