गंगा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के निर्माण में आ रही परेशानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को गति देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन जनपद हापुड़ में गढ़-स्याना मार्ग पर स्थित ठेरा बहापुर में उतार-चढ़ाव के लिए बनाए जाने वाले रास्ते के चलते ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है जिनका कहना है कि हाईवे पर उतार-चढ़ाव के कारण खेतों पर जाने वाली चकरोड समाप्त हो रही है जिससे किसानों को परेशानी होगी। ऐसे में उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिखा दिया है। इसके अतिरिक्त सर्विस रोड की जमीन को लेकर भी कई स्थानों पर विवाद सामने आ रहा है। अधिकारी जल्द से जल्द मामला सुल्टाने में लगे हैं।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

