हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के जीडीपी स्कूल की एक बस सोमवार को हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान वाहन को लेकर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। वहीं सबसे बड़ी बात यह है की गुरु तेग बहादुर के शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था लेकिन इसके बावजूद स्कूल खोला गया और छात्रों को बुलाया गया। ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर रहा है।
बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, राजकीय सहायत प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय में 28 नवंबर सोमवार को अवकाश घोषित किया था लेकिन इसके बावजूद बाबूगढ़ में स्थित जीडीपी स्कूल को खोला गया। बीएससी अर्चना गुप्ता ने बताया कि स्कूल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।