छह दिसंबर को हापुड़ से नहीं गुजरेगी डिब्रूगढ़ नई दिल्ली एक्सप्रेस

0
279






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। 6 दिसंबर को डिब्रूगढ़ नई दिल्ली एक्सप्रेस हापुड़ से होकर नहीं गुज़रेगी जिससे यात्रियों को परेशानी होगी। मुरादाबाद गाजियाबाद रेल खंड में काफूरपुर और महेशरा रेलवे स्टेशन के बीच ब्रिज नंबर 43ए पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत कार्य के चलते डिब्रूगढ़ नई दिल्ली एक्सप्रेस हापुड़ की जगह अन्य मार्गो से होकर गुजरेगी। बता दें कि 6 दिसंबर को यह ट्रेन मुरादाबाद हापुड़ गाजियाबाद ना चलकर मुरादाबाद टापरी गाज़ियाबाद से होकर नई दिल्ली जाएगी।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here