
धौलाना: बुधवार आज 12 घंटे प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना बिजलीघर पर 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कारण बुधवार को क्षेत्र की सप्लाई करीब 12 घंटे तक बाधित रहेगी। अवर अभियंता कुंवरपाल सिंह ने बताया कि बिजलीघर की क्षमता वृद्धि का कार्य प्रस्तावित है, इस कारण बुधवार को बिजलीघर में 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस कार्य के चलते सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























