
धौलाना थाना प्रभारी ने शिक्षक का छह महीने से अटका वेतन दिलवाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलना पुलिस ने एक शिक्षक की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका छह महीने का वेतन कुछ मिनटों में दिला दिया। हालांकि बैलेंस के कुछ रुपए 30 अक्टूबर को प्राप्त होंगे। इस दौरान शिक्षक ने धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का आभार जताया।
गाजियाबाद के शिक्षक विपुल अग्रवाल ने बताया कि 2024 जुलाई से एक स्कूल में पढ़ा रहे थे। पिछले छह महीने का वेतन स्कूल प्रबंधन ने रोका हुआ था। लगातार मांग और निवेदन के बावजूद भी आश्वासन मिलता रहा। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे जिसके बाद शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचे और धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को मामले से अवगत कराया जिन्होंने तुरंत पैसा दिलाया। हालांकि शेष ₹10,000 की राशि 30 अक्टूबर को खाते में भेजी जाएगी। इस दौरान शिक्षक ने पुलिस का आभार जताया।
हापुड़: ऋषभ चाप कॉर्नर से चखें इंडियन, चाइनीस, चाप, रोल्स का शानदार ज़ायका: 7248495020
























