धौलाना विधायक ने किया पौधारोपण
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में रविवार को धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर ने वन विभाग की टीम के साथ पौधारोपण किया और सभी से पौधे लगाने की अपील की। धौलाना के विधायक धर्मेश तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और पौधे रोपित किए जा रहे हैं। रविवार को 10 पौधे लगाए गए। इसी के साथ विधायक ने कहा कि सोमवार को क्षेत्र के गांव परतापुर में एक नि:शुल्क कैंप लगने जा रहा है जिसके माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। इसी के साथ अन्य मरीजों की भी यहां निशुल्क जांच की जाएगी।
पिलखुवा के राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पवन त्यागी, सुनील गर्ग, वन विभाग की टीम आदि उपस्थित रहे।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483