धौलाना विधायक सदस्यता अभियान के शीर्ष 25 में शामिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलान विधानसभा सीट से भाजपा विधायक धर्मेश तोमर भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की शीर्ष 25 नेताओं में शामिल हो गए है जिन्होंने भापजा सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई है और उन्होंने 6104 सदस्य बनाकर 21वां स्थान प्राप्त किया है जबकि अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर संसदीय क्षेत्र से सांसद कुंवर सिंह तंवर ने 14712 सदस्य बना कर 8वां स्थान प्राप्त किया है। यह आंकड़ा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने जारी किया है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483