
धौलाना: वकील के साथ हुई मारपीट के मामले में हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अधिवक्ता से मारपीट के मामले में संतोषजनक कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार आज हड़ताल का फैसला लिया है। इससे धौलाना तहसील परिसर में बैनामा, रजिस्ट्री से जुड़े कार्य प्रभावित रहेंगे। अधिवक्ता अरुण कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को डहाना में दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की थी। वह कपूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। एसपी के आदेश के पश्चात मुकदमा तो दर्ज हुआ वह भी कमजोर धाराओं में जिससे नाराज वकीलों ने दीवानी, फौजदारी व राजस्व बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन धौलाना ने संयुक्त रूप से मंगलवार आज हड़ताल की घोषणा की है जिसे बैनामा लेखक संघ ने समर्थन दिया है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























