धौलाना स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर की मरीजों की जांच

    0
    156









    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर बुखार के मरीजों की जांच की गई और निश्शुल्क दवा वितरित की गई।साथ ही लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में बताकर जागरूक भी किया गया।धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रोहित मनोहर सिंह ने बताया मंगलवार को क्षेत्र के गांव देहरा में बुखार व संचारी रोग फैलने की सूचना मिली थी जिसके चलते मंगलवार की दोपहर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों के खून की जांच कराई गई और दवा वितरित की गई। देहरा गांव में एक साथ काफी लोगों को बुखार आ गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया।जहां पर मरीजों की नि:शुल्क जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि गांव के लोग कोशिश करें कि घरों में और आस-पास साफ-सफाई रखें, ताकि मच्छर न पनपने पाये।जो मच्छर डेंगू फैलाता है उसकी मादा साफ पानी में अंडे देती है, इस लिए कहीं भी साफ पानी कई दिनों तक इकट्ठा न होने दें। गमले,पुराने बर्तन टायरों में पानी न भरने दें। कूलर की हर हफ्ते सफाई करें। इस दौरान शिविर में एसएमओ डॉ के.पी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी राकेश कुमार, डॉ जेपी त्यागी, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रोहित मनोहर सिंह, डॉ पंकज तोमर, डॉ गौरव यादव, वरुण चौधरी, लैब टेक्नीशियन बलराम नागवंशी, पीके चंदेला, दीपक पारचा, गांव के समाजसेवी मास्टर वकील सहित आदि मौजूद रहे।

    गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here