
धौलानाः दो बाइक, गैस सिलेंडर व परचून के सामान सहित चार बालअपचारी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चार बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। जिनकी निशान देही से पुलिस ने दो बाइक, पांच गैस सिलेंडर, कोल्ड ड्रिंक तथा परचून का सामान बरामद किया है।
धौलाना पुलिस ने अपराध व चोरी में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चल रहे अभियान के अंतर्गत चार बाल अपचारियों को गालंद नहर पुल से कच्ची पटरी से हिरासत में लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो बाइक, 4 बड़े गैस सिलेंडर, एक छोटा गैस सिलेंडर, एक पेटी स्ट्रिंग, एक पेटी कैम्पा, एक पेटी फ्रूटी, एक पेटी थम्स अप, गुटके, साबुन, तेल, बिस्किट व फॉर्चून का सामान आदि बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010

























