हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में लगभग 12 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने कंपनी पर तीन दिसंबर यानी कल तालाबंदी की चेतावनी दी है। मून बेवरेज कंपनी के गेट पर धरने पर बैठे किसानों ने कहा है कि रोजगार और प्रदूषण की समस्या से लोग बेहद परेशान हैं। पिछले दो साल से कंपनी लगातार रोजगार और प्रदूषण मुक्ति को लेकर किसानों को गुमराह कर रही है। आज तक किसी भी बिंदु पर कोई काम नहीं हुआ है। किसानों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री से निकलने वाला दूषित पानी किसान की फसल को नष्ट कर रहा है। वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार में तवज्जो देने की मांग को लेकर भी यह धरना जारी है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह तीन दिसंबर यानी कल कंपनी पर तालाबंदी करेंगे।
दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500