हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के समाना कमरुद्दीन नगर मार्ग पर बुधवार की रात हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से 26 वर्षीय राहुल पुत्र रविंदर, 28 वर्षीय हारुन पुत्र सिराजुद्दीन, 45 वर्षीय शौकीन पुत्र अलीमुद्दीन गांव समाना के रहने वाले थे जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई। इनके साथ गांव ककराना निवासी 30 वर्षीय अरुण चौहान की भी हादसे के दौरान मौत हो गई। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत होने से गांव समाना में मातम पसरा रहा। अधिकांश घरों में शाम को चूल्हे नहीं जले। बताया जा रहा है कि राहुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था जिसकी पत्नी और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। राहुल की डेढ़ माह की दूधमुंही बच्ची के सर से पिता का साया उठ गया है। सड़क हादसे से गांव में गमगीन माहौल रहा। ग्रामीण लगातार परिजनों को सांत्वना देते हुए नजर आए।