
रंगदारी न देने पर ढाबा संचालक के भाई पर हमला, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने ढाबा संचालक की तहरीर के आधार पर रंगदारी न देने पर पिटाई करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव वैठ निवासी बिलाल ने बताया कि उसका भाई जुबेर हाईवे किनारे ढाबे का संचालन करता है। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरूरपुर निवासी जुबेर ने 21 दिसंबर की रात उनके भाई को फोन कर ढाबा संचालन करने के लिए रोजाना हजार रुपए देने की मांग की। रंगारी देने से इनकार करने पर जुबेर निवासी गांव अठसैनी, मनीष निवासी गांव सरूरपुर को साथ लेकर गांव में पहुंच गया। उस समय वह गांव में ही चिकित्सक के क्लीनिक से दवा लेने जा रहा था। आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करते हुए गाड़ी में खींच लिया। आरोप लगाया कि युवकों ने धमकी दी कि यदि रंगदारी नहीं दी तो जान से मार देंगे। आरोपियों ने तमंचे भी लहराए। हंगामा होने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
CCTV कैमरे व जीपीएस ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: 8126293996
























