हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रामनवमी के पर्व पर रविवार को हापुड़ में मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा मैया की भव्य पालकी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर जगह-जगह भक्तों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर मैया का आशीर्वाद लिया और उन्हें भोग लगाया। शोभायात्रा में गणपति बप्पा के दर्शन, मां काली का भव्य अखाड़ा, पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन, श्री राधा कृष्ण महारास, शिव अघोरी दर्शन, मां भगवती जी की शेर सवारी के दर्शन करने का अवसर श्रद्धालुओं को मिला। इसी बीच मां चंडी महारानी की महाआरती में भी भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा जिस भी मार्ग से गुजरी इलाका भक्ति के सागर में डूब गया। शोभायात्रा में कलाकारों ने कर्तव भी दिखाएं। मैय्या की पालकी को मोर के पंख से सजाया गया।
नवरात्रों के अवसर पर मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी की भव्य पालकी यात्रा हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई। रविवार को रामनवमी के अवसर पर पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर कलेक्टर गंज से न्यू रामगंज से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जिन्होंने चंडी मैया जी की पालकी का अद्भुत श्रंगार व मां चंडी महारानी का अलौकिक श्रृंगार देखभक्त भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। चंडी मैया के जयकारों के साथ पालकी शोभायात्रा जिस भी मार्ग से गुजरी भक्तों ने मैया का आशीर्वाद लिया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

