श्रद्धालुओं ने रस की खीर का प्रसाद पाया

0
139









श्रद्धालुओं ने रस की खीर का प्रसाद पाया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर शुक्रवार को माघ माह में रस की खीर के भंडारे तथा महायज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गंग स्नान के बाद महायज्ञ में आहुतियां डालकर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की और विश्व का कल्याम हो का उद्घोष किया। भक्तों ने रस की खीर का प्रसाद ग्रहण कर मां गंगा के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया। आयोजन समिति के संरक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि इस आयोजन में आस-पास के इलाके सहित अन्य प्रांतों के श्रद्धालु भी शामिल हुए।

30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483