VIDEO: HANUMAN JAYANTI: बाबूगढ़ के उत्तरमुखी व दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पहुंचे भक्त

0
176









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव सिमरौली में स्थित उत्तर मुखी तथा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर विशेष रूप से सजाया गया। कार्यक्रम में भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। भजन, कीर्तन कर पूजा अर्चना की गई। गुरुवार को उत्तर मुखी हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जबकि दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में रात को जागरण होगा और शुक्रवार को प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
भजनों के माध्यम से हनुमान जी की आरती और गुणगान किया गया। हनुमान चालीसा और आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। कई भक्तों ने भगवान हनुमान को चोला भी चढ़ाया। बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से मंदिर पहुंचे और अपनी आस्था का परिचय दिया।

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here