हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाशिवरात्रि पर्व के चलते आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु जल लेकर लौट रहे हैं। शुक्रवार को हरिद्वार से लेट कर पैदल यात्रा कर बाबूगढ़ पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वह छपकौली में स्थित श्यामेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
18 जनवरी से शुरू हुई श्रद्धालुओं की यह यात्रा हरिद्वार स्थित चंडी देवी मनसा देवी मंदिर से प्रारम्भ हुई जहां मंदिर की परिक्रमा के पश्चात यात्रा नीलकंठ से शुरू हुई जो श्यामेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान भक्तों ने अपनी आस्था का परिचय दिया।