कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक माह पूर्णिमा पर शुक्रवार को श्रद्धालु हापुड़ के देवालयों में पूजा अर्चना हेतु उमड़ पड़े, जो भक्त गंगा स्नान हेतु गंगा तट पर नहीं जा सके, उन्होंने अपने-अपने घरों पर ही गंगाजल से स्नान किया और पूजा अर्चना की तथा गरीबों को भोजन कराया व दान दिया।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन भोर होते ही महिलाएं व पुरुष नंगे पैर पूजा सामग्री के साथ देवालयों की ओर दौड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने हापुड़ के श्री चंडी मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर, श्री देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की और कार्तिक पूर्णिमा के महत्व की कहानी को सुना। श्रद्धालुओं ने निर्धन व असहाय लोगों को भोजन कराया और दान दिया। नगर में स्थान-स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया जिनमें बड़ी तादाद में राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगाजल से स्नान करने व दान, दक्षिणा देने से पुण्य का लाभ मिलता है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214