वृंदावन से लौटे इस्कॉन मंदिर के भक्तों ने चालक पर लगाए गंभीर आरोप

0
1196








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):   वृंदावन से दर्शन कर जनपद हापुड़ के पिलखुवा इस्कॉन मंदिर के श्रद्धालुओं ने बस चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि चालक ने बस में मौजूद महिला सवारियों से अभद्रता की, बस को आड़ी-तिरछी चलाया और सवारियों को कुचलने की कोशिश भी की। महिलाओं का कहना है कि चालक ने तय किए गए मार्ग से जाने की जगह अन्य मार्गों से चुना। सवारियों ने बस मालिक से भी चालक की शिकायत की लेकिन मालिक ने कुछ खास कदम नहीं उठाया। श्रद्धालुओं का कहना है कि हद तो तब हो गई जब चालक ने बस में बैठी कुछ सवारियों को उतारने की जगह दिल्ली की ओर रुख कर लिया। ऐसे में श्रद्धालुओं ने कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी जिसने गालंद से पहले चालक को बस के साथ पकड़ लिया। श्रद्धालुओं ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पिलखुवा इस्कॉन मंदिर से 45 श्रद्धालु वृंदावन के लिए 28 अक्टूबर को रवाना हुए जिसमें 10 पुरुष तथा 35 महिला भक्त शामिल थी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली के बुद्ध विहार की एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी से बस की बुकिंग कराई। श्रद्धालुओं का आरोप है कि चालक ने महिलाओं से अभद्रता की और उन्हें कुचलने का प्रयास भी किया। रविवार की रात को जब श्रद्धालु वापस लौटे तो चालक ने कुछ श्रद्धालुओं को उतार दिया जबकि बस में मौजूद कुछ सवारियों और उनके सामान के साथ चालक ने बस को दिल्ली की ओर घुमा दिया। ऐसे में पिलखुवा के पिलर नंबर 62 के पास सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने गालंद पुल से पहले चालक को धर दबोचा और अपने कब्जे में लिया। श्रद्धालुओं ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

निवेश करने या जानकारी करने के लिए कॉल करें: 7351730003, 9457625625





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here