हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सिक्खों के गुरु श्री गुरुनानक देव जी के प्रकटोत्सव पर आयोजित प्रभात फेरी में दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ पर भाग लिया। प्रभात फेरी यू.पी सिक्ख मिशन के श्री गुरुनानक दरबार से शुरु हुई और संकीर्तन के साथ मेरठ रोड स्थित दशमेश नगर पहुंची। नगर भ्रमण के बाद प्रभात फेरी श्री गुरुनानक दरबार पर समाप्त हुई। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
मोबाइल खरीदने पर पाएं चांदी का सिक्का फ्री, 7503555520
