भगवान जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी के पहले दिन श्रध्दालु उमड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड की अगुवाई में रविवार को रथ यात्रा महोत्सव शुरू हो गया।महोत्सव के प्रथम दिन प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर चंडी रोड,सत्तीवाडा,छोटी मंडी,पापड़ वाली गली,खारी कुआं से होते हुए ब्रह्मनान में एक भक्त के आवास पर विश्राम किया।प्रभात फेरी में शामिल भक्तजन भगवान श्री जगन्नाथ जी का गुणगान करते हुए चल रहे थे।प्रभात फेरी जिस भी मार्ग से निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।हापुड में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन 7 जुलाई, रविवार को किया गया है और इस दिन रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586



 Satya Prakash Seeman
Satya Prakash Seeman





















 Pankaj Kashyap
Pankaj Kashyap



