हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा में बुधवार को माता रानी के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। गांव के प्रमुख मार्गों से होकर निकली कलश यात्रा में भक्तों ने जमकर आनंद लिया। कलश यात्रा के पश्चात गांव की शुद्धि के लिए हवन किया गया जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। अटूटा के ग्राम प्रधान बंटी पाल उर्फ विजेंद्र पाल का कहना है कि वर्ष 2006 से कलश यात्रा हर वर्ष निकलती आ रही है। कलश यात्रा के पश्चात किए गए हवन के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आपको बता दें कि माता के मंदिर से ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हैं जिनका कहना है कि मंदिर में आने वाला भक्त सच्चे मन से जो भी मैया से मांगता है। मैया उसे कभी निराश नहीं करती। इस दिन को गांव के लोग एक त्योहार की तरह मनाते हैं।