माता की चौकी में जमकर झूमे भक्त

0
333






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की शिवपुरी में स्थित हर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को नवरात्रि पर्व पर अष्टमी के दिन माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चौकी के बाद प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया. शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आयोजित माता की चौकी में श्रद्धालु भजनों पर जमकर झूमे और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्रधान चरणजीत मुटरेजा, जगदीश माकन, प्रवीण सेठी, दिव्यांश माकन, आदित्य, सुनीता भगत, किरण, अजमानी, ज्योति माकन, उषा मोटरेजा, इंदु माकन आदि उपस्थित रहे.

गाय और भैंस के शुद्ध दूध || Pure Milk की FREE DELIVERY: 9068607739





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here