धनपुरा मंदिर में चोरी से श्रद्धालु नाराज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव धनुपरा स्थित मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का मामला सामने आया है। गुरुवार की दोपहर जब ग्रामीण व पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद पुजारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धनपुरा निवासी प्रशांत कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह गांव के मंदिर में पुजारी हैं। गुरुवार की सुबह जब पूजा अर्चना के बाद करीब 10:00 बजे मंदिर के कपाट बंदकर अपने घर चले गए। पीड़ित ने बताया कि दोपहर 3:00 बजे के आसपास मंदिर वापस आए तो देखा कि कपाट खुले थे। प्रशांत ने बताया कि मंदिर में घुसकर चोर भगवान गणेश, मां सरस्वती की प्रतिमा, पंचमुखी दीपक, पीतल की घंटी, लौटा और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
