टांगे काटने के बाद भी नहीं बच सके देवेंद्र, उपचार के दौरान मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पुराने हाईवे पर स्थित कनिया वाले मोड पर सोमवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। सड़क हादसे में घायल देवेंद्र शर्मा की सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान दर्दनाक की मृत्यु हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
ज्ञात हो कि सोमवार को देवेंद्र कुमार शर्मा पुत्र तुलसीराम शर्मा निवासी गांव कनिया कल्याणपुर तथा मनीष पुत्र राजपाल सिंह निवासी फरीदपुर गोसाई हापुड़ अपनी-अपने बाइक पर सवार होकर जैसे ही सोमवार की देर शाम 8:00 बजे पुराने हाईवे पर स्थित बाबूगढ़ के कनिया वाले मोड पर पहुंचे तो दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद दोनों को गंभीर हालत में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने थाने की गाड़ी से ही सीएचसी हापुड़ में भर्ती कराया था जिनमें से दोनों को रेफर कर दिया था। देवेंद्र कुमार शर्मा की टांगों में काफी ज्यादा चोट आई थी जिन्हें चिकित्सकों ने दिल्ली रेफर कर दिया जहां उनकी टांगें भी काटी गई लेकिन वह ठीक ना हो सके और शुक्रवार की रात करीब 12:00 बजे उपचार के दौरान देवेंद्र कुमार शर्मा ने दम तोड़ दिया।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

