6.5 करोड़ से होगा चार ब्लाकों में विकास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ 6.5 करोड़ रुपए से चारों ब्लॉक में सड़के, नाली और खड़ंजों का निर्माण करेगी। विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जिला पंचायत द्वारा गढ़मुक्तेश्वर स्थित जिला पंचायत डाक बंगले की 48 लाख रुपये की लागत से मरम्मत होगी। गांव मतनौरा में 31.3 लाख, सपनावत में 43.3 लाख, बंगौली में 10.6 लाख, एटीएमएस कॉलेज गेट से निजामपुर की तरफ 12.24 लाख, ततारपुर में 18.72 लाख से सीसी सडड़क का निर्माण कराया जाएगा। इन गांवों में नालों का होगा निर्माण गांव लोधीपुर शोभान में बिजलीघर के पास, डहाना में माता मंदिर के पास, सपनावत में पूर्व में नाले का अवशेष कार्य, मुक्तेश्वरा में रजवाहे के पास, काठीखेड़ा में तालाब के पास, खेड़ा में काली नदी की तरफ, झड़ीना में सरकारी स्कूल की तरफ, मुबारिकपुर में माता मंदिर की ओर, सपनावत में सरकारी अस्पताल से तालाब की तरफ, भोवापुर में जीआर पब्लिक स्कूल की तरफ, मीरपुर में सामुदायिक केंद्र की तरफ, सौलाना में तालाब की ओर, अट्टा धनावली में छोइया की तरफ, नंगौला, गोहरा में छोइया की तरफ, झंडा में काली नदी की तरफ, मुदाफरा में छोइया की ओर, बीरमपुर में कब्रिस्तान की तरफ और माधापुर डेहरिया में संपर्क मार्ग पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से नालों का निर्माण कराया जाएगा।
इन गांवों में खड़ंजे का होगा निर्माणः
गांव भोवापुर, गोहरा, बिहूनी, रसूलपुर, झंडा, दत्तियाना, लालपुर, बछलौता, बुकलाना, मीरपुर कलां, देहरा, कस्तला, तिसौली, करीमपुर, नानई, झड़ीना, सदरपुर, कोटा हरनाथपुर, झंडा, डहाना, दहपा, सहसपुरा, टियाला, नंगला छज्जू, अट्टा धनावली, जरौठी, सरीकपुर, में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से खड़ंजे का निर्माण होगा।