जनपद हापुड़ (Hapur) में कोविड-19 (Covid-19) के सात नए पॉजिटिव (Corona Positive) केस (Case) मिलने के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन (Buffer Zone) घोषित किया है।
इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव:
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा (Majeedpura) के 22 वर्षीय नदीम व 35 वर्षीय महरबान अली, मौहल्ला शिवदयालपुरा के 36 वर्षीय नासिर तथा गांव असौड़ा (Village Asora) के 28 वर्षीय जाहिद अली, जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना (Dhaulana) के गांव कुराना (Kurana) के 42 वर्षीय साबिर, 45 वर्षीय नासिर व 35 वर्षीय मसरुर की कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है।
तीन किलोमीटर का एरिया सील:
जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को निंत्रण में लेकर तीन किलोमीटर के क्षेत्र को बफर ज़ोन घोषित किया है। बफर ज़ोन में कस्बा हापुड़ नज़र गांव मुरादपुर, चित्तौली, इमटोरी, रामपुर, सबली, श्यामनगर, गोयना, जसरुपनगर, असौड़ा, दौमी व जरौठी तथा गांव कुराना, मौड़ीकला, नया बांस, अब्दुल्लापुर, चचोई, ढहाना, सिरोधन, हरसिंहपुर व ह्रदयपुर सम्मिलित हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर इलाके को सील कर दिया है और पुलिस (Police) बल तैनात किया गया है।
वाहन हो रहे सैनिटाइज:
लोगों की अनावश्यक आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। नगरपालिकाओं ने पुलिस बैरिकेट, एम्बुलेंस (Ambulance) व पुलिस व प्रशासन के वाहनों तथा प्रभावित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन (Sanitization) के कार्य को तेज गति प्रदान की है।