हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बेसहारा पशुओं की चारे की समस्या अब खत्म होगी। शासन ने 30 रुपए के स्थान पर 50 रुपए प्रतिदिन प्रति गौवंशी देने का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। साथ ही ग्राम पंचायत से भी प्रति गोवंश 30 रुपए दिलाने का शासन आदेश जारी किया गया है। ऐसे में प्रतिदिन प्रति गोवंशी को 80 रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही कुछ और भी फैसले लिए गए हैं। जैसे गोवंश का लेखपाल व ग्राम प्रधान प्रत्येक महीने सत्यापन करेंगे। प्रत्येक विकास खंड पर 150 क्षमता की गौशाला की स्थापना होगी। प्रत्येक गौशाला में ऊपर से तिरपाल डाले जाएंगे और सर्दियों में नीचे बोरे बिछेंगे। गांव में उपलब्ध चरागाह की भूमि गौशाला को दी जाएगी। पशु चिकित्सक व लेखपाल प्रत्येक महीने गौशाला का निरीक्षण करेंगे।