
करोड़ों रुपए हर माह खर्च के बाद भी हापुड़ की सफाई व्यवस्था चरमराई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के स्थान-स्थान पर लगे कूड़े व गंदगी के ढेर तथा उसमें विचरण करते हुए सुअर, मवेशी आदि नगर पालिका परिषद हापुड़ की लापरवाही को उजागर कर रहे है। शहर के आंतरिक हिस्सों में तो गंदगी का बुरा हाल है। गर्मी सिर पर है, कूड़े व गंदगी के ढेरों से उठती बदबू गर्मी में बिमारियों को न्यौता दे रही है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के सफाई कर्मचारियों की लम्बी-चौड़ी फौज पता नहीं कहां छिपी रहती है।
नगर पालिका हापुड़ पर सफाई के लिए भरपूर संसाधन है और इस काम में 850 संविदा कर्मचारियों की फौज है। परिषद हर माह संविदा सफाई कर्मचारियों को करीब 66 लाख रुपए का भुगतान ठेकेदार को करती है। इन संविदा सफाई कर्मचारियों का कार्य नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत नाली सफाई, झाडू लगाना, डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन, नाला सफाई तथा रात्रि में व्यापारिक इलाकों में सफाई करना तथा सफाई के संसाधनों का रख रखाव करना है। परिषद के पास इतना भारी ताम-झाम होने के बाद भी हापुड़ में गंदगी का साम्राज्य है।
इसके अतिरिक्त नगर पालिका सफाई संसाधनों की मरम्मत, डीजल आदि पर करोड़ों रुपए खर्च करती है। आज संविदा कर्मचारियों, संसाधनों की मरम्मत व डीजल खर्च आदि के भौतिक सत्यापन व खर्च आदि की जांच जरुरी है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065



























