
डिप्टी सीएम भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, कलेक्ट्रेट में योजनाओं की करेंगे समीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का शनिवार आज जनपद हापुड़ का दौरा है जो कार के माध्यम से हापुड़ आएंगे। करीब पौने दो बजे के आसपास हापुड़ के भाजपा पार्टी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करेंगे। अपराह्न 3:30 बजे के आसपास हापुड़ की कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद हापुड़ में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। शाम करीब 5:00 बजे पिलखुवा के रामलीला मैदान में आयोजित अपने-अपने राम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके पश्चात वह गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे जहां से लखनऊ पहुंचेंगे।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010




























