उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने लिया गौमाता का आशीर्वाद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को हापुड़ की पंचायती गौशाला का निरीक्षण कर गौ माताओं का हाल जाना और उनके चारे आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री गायों के हर बाड़डे मे गए। उपमुख्यमंत्री के साथ चल रही भीड़ व शोर शराबे से गायें घबराती हुए देख कर बोले दो-चार लोग ही साथ चलें, क्योंकि भीड़ से गाएं घबरा रही है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गौशाला का निरीक्षण करते वक्त कहा कि जब वह राजनीति में नहीं थे और हिंदू संगठनों में सक्रिय थे, उस वक्त उन्होंने लाखों गौवंश को मीट के धंधेबाजों के चंगुल से बचाया। इधर-उधर घूम रहे गौवंशों को गौ आश्रय स्थल पहुंचाया जाए चारे आदि की व्यवस्था सरकार व दानी पुरुष कर रहे है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, एडवोकेट विवेक गर्ग आदि ने गौमाता का पूजन किया और गौ माता की परिक्रमा कर चरण स्पर्श किए, साथ ही गौमाता का आशीर्वाद लिया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पंडित जी को दक्षिणा देकर उनका भी आशीर्वाद लिया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गाय व गौवंश संरक्षण के लिए कृत संकल्प है और उनकी रक्षा के लिए सूबे की सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद