घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हटवाने के लिए 84 लाख जमा करें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला राजीव विहार व अन्य मौहल्लों के घरों के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने व शिफ्ट करवाने हेतु विद्युत विभाग ने 83 लाख 81 हजार 504 रुपए जमा कराने को कहा है।
राजीव विहार के सामाजिक कार्यकर्ता सरदार पवनजीत सिंह ने विदुयत विभाग का ध्यान राजीव विहार के घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से होने वाली घटनाओं की ओर आकर्षित करते हुए विदुयत लाइन हटवाने व शिफ्त करने की मांग की थी।

अधिशासी अभियंता ने सामाजिक कार्यकर्ता को पत्र भेजकर कहा कि है कि लाइन शिफ्टिंग/परिवर्तक/हटाने का कार्य केवल जमा योजना के तहत सम्भव है। विभाग में लाइन/परिवर्तक शिफ्ट हेतु कोई फंड प्राविधानिक नहीं है। विभाग ने उक्त धनराशि जमा कराने के लिए 90 दिन का समय दिया है।
राजीव विहार के नागरिक उक्त धनराशि जमा कराने हेतु पत्र पाकर दुखी है कि वे इतनी मोटी धनराशि कहां से लाएं, जबकि उक्त कार्य व्यक्तिगत न होकर सार्वजनिक है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
