हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : दस नवम्बर, बुधवार को छठ पूजा का त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने चार स्थानों पर मैजिस्ट्रटों की तैनाती की है।
ब्रजघाट पर तहसीलदार गढ़ विवेक कुमार भदौरिया, गालंद नगर के किनारे गांव शेखपुर खिचरा पर तहसीलदार धौलाना प्रवीण कुमार, श्याम गोपाल नर्सरी बजंरगपुरी पिलखुवा पर नायब तहसीलदार धौलाना वैशाली अहलावत, शिवमंदिर चंद्रलोक हापुड़ पर तहसीलदार हापुड़ जय प्रकाश को तैनात किया गया है।
CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854
