हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछले लंबे समय से लंबित शासकीय अधिवक्ताओं की तैनाती शुक्रवार को शासन ने कर दी है। शासकीय अधिवक्ताओं की तैनाती से आमजन को न्यायिक कार्य में सहयोग मिलेगा। चुने गए अधिवक्ता एक हफ्ते के अंदर अपनी स्वीकृति जिलाधिकारी को सौंपेंगे। एडवोकेट गौरव कुमार नागर जिला शासकीय अधिवक्ता क्राइम, एडवोकेट सुबोध गोस्वामी जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व, एडवोकेटेड देवेंद्र सिंह खरे को जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी चुना गया है जबकि दुर्गा माहेश्वरी को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी बनाया गया है। शासकीय व सहायक शासकीय अधिवक्ता के चुने जाने की जानकारी शासन के विशेष सचिव निकुंज मित्तल ने डीएम को आदेश भेज कर दी है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601