हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर आवाज उठाने वाले उदयपुर के एक दर्जी से खफा एक सम्प्रदाय के दो लोगों द्वारा दर्जी की, की गई हत्या के विरोध में बुधवार को हापुड़ में हिंदू संगठनों ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर हत्यारोपियों को कड़ा दंड देने और पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग की।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजंरग दल के गौरव राघव, सरदार भगत सिंह, पंकज गिरि, सर्वेश शर्मा, दिनेश कुमार आदि बुधवार को उदयपुर क दर्जी कन्हैया लाल शाहू की निर्मम हत्या के विरोध में हापुड़ कलैक्ट्रेट में पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दर्जी के हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने, पीड़ित परिवार को 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने व पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग कर रहे है। हिंदू नेताओं ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी मेधा रुपम को दिया।