हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुगर मिलों द्वारा समय पर किसानों के गन्ने का भुगतान न होने पर किसान नेताओं में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कलेक्ट्रेट का रुख कर मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया।
किसान सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और उन्होंने शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ने का भुगतान ब्याज समेत करने की मांग की और अपनी मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता का कहना है कि सरकार ने 14 दिनों के भीतर गन्ना भुगतान किए जाने के आदेश दिए थे लेकिन शुगर मिलों द्वारा शासन के आदेशों को अनदेखा किया जा रहा है। इसी के साथ दो जनवरी से धरने पर बैठे किसानों का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया और कहा कि किसानों की सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान अब्दुल कादिर मन्ना, आदेश त्यागी, खालिद जिलानी, गुलवीर सिरोही, सुमित त्यागी आदि मौजूद रहे।