अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस को दी चेतावनी

0
415






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और शनिवार को कचहरी के मुख्य गेट पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सचिव नरेंद्र शर्मा का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता वह आंदोलन जारी रखेंगे। इसी के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक का पुतला भी फूंका जाएगा। गुस्साए अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस तानाशाही कर रही है और महिला अधिवक्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है जिससे अधिवक्ताओं में बेहद नाराजगी है। अधिवक्ताओं ने पुलिस को चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा वह न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।


आपको बता दें कि हाल ही में हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के साथ हरियाणा पुलिस ने उनके घर पहुंचकर अभद्रता की। अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस उन्हें खींचते हुए गाड़ी तक ले आई और महिला अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। वहीं हरियाणा पुलिस की तहरीर पर हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह मुकदमा पूरी तरह फर्जी है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अधिवक्ता शनिवार को हापुड़ कचहरी के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया जिनका कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह पुलिस अधीक्षक का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे। प्रदर्शन के दौरान हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष ऐनुल हक, एडवोकेट संजय कंसल, एडवोकेट अजीत सिंह चौधरी, एडवोकेट उदय सिंह, एडवोकेट ओमवीर चौधरी, एडवोकेटराहुल यादव, एडवोकेट राहुल शर्मा आदि ने प्रदर्शन किया।

पिज़्ज़ा पेटीज समेत 30 तरह की पेटीज : 9105807749




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here